सौरभ वत्स उत्तराखंड को प्रदेश प्रभारी की मिली जिम्मेदारी
राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावी तैयारी में जुटा

सौरभ वत्स उत्तराखंड को प्रदेश प्रभारी की मिली जिम्मेदारी
राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावी तैयारी में जुटा
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक त्यागी ने दी जानकारी
देहरादून। संवाददाता
राष्ट्रवादी नवनिर्माण और उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सौरभ वत्स को उत्तराखंड प्रभारी नियुक्त किया है । उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर राष्ट्रवादी नवनिर्माण अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी में जुट गया है ।
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 2027 में विधानसभा के आम चुनाव होंगे। राजनीतिक दलों में विधानसभा के चुनाव की तैयारी को लेकर कमर कस ली है। राष्ट्रवादी नवनिर्माण के महासचिव अभिषेक त्यागी ने नोएडा स्थित पार्टी के कैंप कार्यालय पर सौरभ वत्स को पार्टी की सक्रिय सदस्यता दिलाते हुए उत्तराखंड का प्रभारी नियुक्त किया। ज्ञात रहे कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर प्रदेश के मतदाताओं में से करीब 35 लाख ब्राह्मण समाज का मतदाता आता है। जो राजनीतिक लिहाज से ज्यादातर विधानसभा सीटों पर प्रभावशाली है और निर्णायक मतदाता।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल उत्तराखंड उत्तर प्रदेश हर एक विधानसभा सीट को लेकर तैयारी कर रहा है। पार्टी उत्तर प्रदेश में सभी 403 सीटों पर उत्तराखंड 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी के नेतृत्व में हर एक विधानसभा सीट पर खाका तैयार किया जा रहा है। जाति समीकरण को ध्यान में रखकर प्रत्याशी का चयन किया जाएगा।
रिपोर्ट प्रशांत त्यागी




