क्राइम

देवबंद में  देवस्थान किए खंडित, विरोध में सैनी समाज का हंगामा 

पुलिस मामले की जांच में जुटी, जहीन मदनी ने काटी थी कॉलोनी

 

देवबंद में  देवस्थान किए खंडित, विरोध में सैनी समाज का हंगामा 

 

सैनी समाज के लोगों ने देवबंद कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ दी तहरीर 

 

पुलिस मामले की जांच में जुटी, जहीन मदनी ने काटी थी कॉलोनी

 

 

 

प्रशांत त्यागी, देवबंद 

 

देवबंद में भूमाफियाओं का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बिना नक्शे पास काटी जा रही कॉलोनी में सैनी समाज के लोगों के देवस्थान खंडित कर दिए गए। घटना से नाराज सैनी समाज के लोगों ने मेको पर पहुंचकर हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

देवबंद के कासिम पूरा रोड पर स्थित एक कॉलोनी में रखे देवस्थान अज्ञात लोगों ने खंडित कर दिया। कॉलोनी भी बिना नक्शे के काटी जा रही थी और धारा 80 भी नहीं की गई। सब कुछ प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा था। लेकिन देवबंद में कानून नाम की एक चीज नहीं बची है। यहां कुछ भी अनैतिक कार्य कर लीजिए कोई कार्रवाई करने वाला नहीं है। इसी का फायदा उठाते हुए अरुण सैनी के भूमि में स्थित देवस्थान को खंडित कर दिया गया। अरुण सैनी ने बताया वर्ष 2023 में उसने अपनी 6 बीघा जमीन देवबंद के ही जहीन मदनी आदि लोगों को बेची थी। जमीन के सौदे के दौरान उन्हें 50 लाख रुपये एक नोटरी के आधार पर दिए गए थे। लेकिन इसके बाद वादे पर वादे होते रहे लेकिन उन्हें कोई पैसा नहीं मिला। इस दौरान‌ जमीन विक्रेताओं द्वारा जमीन के चारों ओर 6 से 7 फीट की दीवार भी करा दी थी। अरुण सैनी के मुताबिक जिन लोगों ने उनकी जमीन खरीदी थी वह लगातार उन पर जमीन में रखे देवस्थान को हटाने का दबाव बना रहे थे। लेकिन उनके जमीन के रुपए भी नहीं दिए गए जिसके चलते वह अपने देवस्थान नहीं हटा रहे थे। मंगलवार की देर रात्रि अज्ञात लोगों ने जमीन में रखकर देवस्थान खंडित कर दिए। सुबह पता होने पर जब सैनी समाज के लोग वहां पहुंचे तो उनका गुस्सा भड़क गया। सूचना पर खुफिया विभाग और पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। पीड़ित परिवार के मुताबिक जहीन मदनी मौलाना महमूद मदनी के रिश्तेदार हैं और उनके जमीन के पैसे समय बीत जाने के बावजूद भी नहीं दिए जा रहे हैं। ऊपर से उनके देवस्थान को हटाने का दबाव बनाया जा रहा था। अरुण सैनी की ओर से देवबंद कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर भी दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

उधर, प्रभारी निरीक्षक अमरपाल शर्मा का कहना है पीड़ित परिवार की ओर से मिली शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

 

 *बिना नक्शे और धारा 80 हुए काटी जा रही थी कॉलोनी* 

 

देवबंद में जिस प्रकार से अवैध कालोनियां बिना नक्शे के काटी जा रही है वह भविष्य के लिए बड़ा खतरा है। बजरंग दल नेता विकास त्यागी तो देवबंद में हवाला के जरिए कॉलोनी काटने के आप भी लगा चुके हैं। पीड़ित परिवार के लोगों को भी जमीन खरीदने से पहले जिस प्रकार 50 लाख रुपए बिना ब्यौरा के दिए गए उससे भी साफ अंदेशा है की दाल में कुछ काला है। 

 

वर्जन…..

 

संबंधित कॉलोनी का कोई नक्शा पास नहीं हुआ है ना ही धारा 80 कराई गई है। मामले में शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी। 

 

 *एनपी सिंह, अवर अभियंता विनिमय विभाग* 

 

 

 प्रशांत त्यागी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!