सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव सुशील चौधरी ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से की मुलाकात
लखनऊ स्थित आवास पर दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत

सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव सुशील चौधरी ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से की मुलाकात
लखनऊ स्थित आवास पर दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत
सहारनपुर और देवबंद में स्वास्थ्य सेवाओं समेत कई मुद्दों को लेकर हुई चर्चा
प्रशांत त्यागी, देवबंद।
सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव सुशील चौधरी ने सोमवार को लखनऊ में प्रदेश की डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मुलाकात करते हुए सहारनपुर और देवबंद के विकास को लेकर चर्चा की। सुशील चौधरी की उपमुख्यमंत्री से मुलाकात राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
सोमवार को सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव सुशील चौधरी ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सुशील चौधरी ने बृजेश पाठक को पटका पहानते हुए उनका सम्मान भी किया। मुलाकात के दौरान राजनीतिक चर्चा के साथ-साथ देवबंद और सहारनपुर के विकास को लेकर भी महत्वपूर्ण बातचीत हुई। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं उनके कार्यकाल में उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा में काफी सुधार भी हुआ है। देवबंद की सरकारी चिकित्सालय में आवश्यक सुविधाओं को लेकर भी सुशील चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। सुशील चौधरी ने बातचीत करते हुए बताया कि लखनऊ में मुलाकात के दौरान उन्होंने देवबंद क्षेत्र का विकास कैसे हो और क्या-क्या सुविधा सरकारी अस्पताल को मिल सकती हैं इस पर चर्चा की है! गौरतलब हो कि सुशील चौधरी सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव है और प्रदेश के कैबिनेट पंचायत मंत्री ओमप्रकाश राजभर के करीबी नेता भी बताए जाते हैं। राजनीतिक में सक्रियता के चलते सुशील चौधरी जनता के बीच अपनी अच्छी छवि और युवाओं के लिए हमेशा खड़े होने वाले नेता माने जाते रहे हैं। सुशील चौधरी के राजनीतिक सफर की शुरुआत 2 वर्ष पूर्व हुई थी, 2 वर्ष के समय में ही उन्होंने अपनी एक अलग ही राजनीतिक पहचान स्थापित की है। सौम्य व्यवहार और जनता के बीच अच्छी छवि के चलते लगातार सुशील चौधरी का राजनीतिक ग्राफ बढ़ता जा रहा है। सोमवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात सहारनपुर के राजनीतिक परिदृश्य से बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। चौधरी ने कहा देवबंद और सहारनपुर का विकास हो यहां के युवाओं को रोजगार मिले और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो इसके लिए भी उन्होंने मुख्यमंत्री से वार्ता की है। लखनऊ प्रवास के दौरान सुशील चौधरी उत्तर प्रदेश सरकार के कई और मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
प्रशांत त्यागी




