मौलाना महमूद मदनी के बयान पर भड़के बजरंग दल नेता विकास त्यागी
सरकार से कर डाली गिरफ्तारी की मांग

मौलाना महमूद मदनी के बयान पर भड़के बजरंग दल नेता विकास त्यागी

सरकार से कर डाली गिरफ्तारी की मांग
*प्रशांत त्यागी, देवबंद।*
मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित जमीयत उलेमा हिंदी के सम्मेलन में शनिवार को मौलाना महमूद मदनी द्वारा दिए गए बयान के बाद देश की राजनीति में भूचाल आ गया है। पूरे प्रकरण पर बजरंग दल नेता विकास त्यागी ने प्रतिक्रिया देते हुए भारत सरकार से मौलाना महमूद मदनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है। बजरंग दल नेता विकास त्यागी ने कहा देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट भारतीय संविधान द्वारा प्रदत अधिकारों और कानून की रक्षा करती है, उनका यह बयान संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान है। जिसे देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। विकास त्यागी ने कहा जिहाद पर बयान देकर मौलाना महमूद मदनी देश का माहौल खराब करना चाहते हैं। वह देश को गृह युद्ध में धकेलना चाह रहे हैं। जिस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। यह देश संविधान और कानून से चलेगा ना की शरीयत से, आरोप लगाया कि मौलाना महमूद मदनी जमीयत उलेमा हिंद के प्रमुख हैं और वह चाहते हैं कि देश में कानून और संविधान खत्म हो शरीयत लागू हो लेकिन देश की 110 करोड़ हिंदू जनता ऐसा नहीं होने देगी। विकास त्यागी ने कहा कि वंदे मातरम हमारा राष्ट्रीय गीत है राष्ट्रीय भक्ति का एक प्रमाण है जिसके सहारे देश के लाखों क्रांतिकारियों ने भारत को आजाद करने के लिए आजादी की अलख जगाने का काम किया। लेकिन मौलाना मदनी नहीं बंदे मातरम को लेकर जो बयान दिया वह भारतीय संविधान और कानून के खिलाफ है। अब समय आ गया है ऐसी देश विरोधी ताकत से आर पार का। उन्होंने चेतावनी दी किया तो सरकार कार्रवाई करें वरना हिंदू समाज सड़कों पर उतरकर ऐसे लोगों से निपटने का काम करेंगे।
प्रशांत त्यागी




