टॉप न्यूज़

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव में राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल की दमदार एंट्री, पार्टी ने उतारा अपना प्रतिनिधि*

पार्टी ने शुरुआत में एमएलसी चुनाव में उतर पहला प्रत्याशी

*उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव में राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल की दमदार एंट्री, पार्टी ने उतारा अपना प्रतिनिधि*

 *प्रशांत त्यागी, देवबंद।*

 

उत्तर प्रदेश की विधिक संरचना और अधिवक्ता समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माने जाने वाले बार काउंसिल चुनाव इस बार एक नए राजनीतिक संकेत को जन्म दे रहे हैं। राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल ने पहली बार अपने अधिकृत प्रतिनिधि को मैदान में उतारकर यह स्पष्ट कर दिया है कि संगठन अब न्यायिक परिदृश्य में भी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार है।

 

राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकान्त त्यागी के प्रभाव की गूंज हाल के वर्षों में पूरे प्रदेश में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है जिसे पार्टी संगठन की रणनीति के केंद्र व कार्यकर्ताओं में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। उत्तर प्रदेश में श्रीकान्त त्यागी की बढ़ती लोकप्रियता, व्यापक जनाधार और निरंतर मजबूत होता राजनीतिक प्रभाव रानद को एक उभरती हुई निर्णायक शक्ति के रूप में स्थापित कर रहा है। इसी सशक्त पृष्ठभूमि के साथ रानद ने अजय त्यागी को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उनकी उम्मीदवारी को जिला एवं सत्र न्यायालय, जनपद गाजियाबाद के अधिवक्ता समुदाय से उल्लेखनीय समर्थन प्राप्त हुआ है। जिला बार संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ब्रह्मदेव त्यागी, नवनिर्वाचित सचिव वरुण त्यागी व समस्त नवनिर्वाचित कार्यकारिणी और जिला बार के अधिवक्ताओं ने अजय त्यागी को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प व्यक्त किया है। इस सामूहिक समर्थन ने यह संकेत दिया है कि रानद अब विधिक संस्थाओं में भी एक प्रभावशाली भूमिका निभाने की क्षमता रखता है।

 

19 नवंबर 2025 को रानद सुप्रीमो श्रीकान्त त्यागी का उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर का व्यापक संगठनात्मक दौरा रानद की बढ़ती ताकत और लोकप्रियता को और अधिक प्रमाणित करता है। इस पूरे भ्रमण के दौरान जिस प्रकार विभिन्न स्थानों पर उनका भव्य स्वागत हुआ, जिस तरह जनसमूह उमड़ा और जिस प्रकार हर वर्ग से समर्थन प्राप्त हुआ, उसने यह स्पष्ट कर दिया कि रानद अब महज़ एक राजनीतिक संगठन नहीं, बल्कि प्रदेश की जनता के बीच विश्वास का एक उभरता हुआ आधार बन चुका है। प्रदेश के चार जिलों में फैले इस दौरे ने साबित कर दिया कि रानद का जनाधार लगातार विस्तृत हो रहा है। चाहे अधिवक्ता समुदाय हो, ग्रामीण नागरिक हों या शहरी वर्ग हर स्थान पर बढ़ती स्वीकार्यता यह बताती है कि संगठन आगामी राजनीतिक परिदृश्य में निर्णायक भूमिका निभाने की दिशा में अग्रसर है। निस्संदेह, राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल की सक्रियता, नेतृत्व की मजबूत पकड़ और लगातार बढ़ता जनसमर्थन यह संकेत दे रहा है कि संगठन उत्तर प्रदेश में पारंपरिक राजनीतिक संतुलन को चुनौती देने की स्थिति में पहुँच चुका है। बार काउंसिल चुनाव में दिखाई दे रही यह सक्रिय उपस्थिति रानद की दीर्घकालिक रणनीति का पहला स्पष्ट संकेत है और आने वाले समय में इसका दायरा और प्रभाव निश्चित रूप से और व्यापक दिखाई देगा।

 

प्रशांत त्यागी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!