दिल्ली सीरियल ब्लास्ट के बाद देवबंद में विशेष सतर्कता, पुलिस हाई अलर्ट पर
पुलिस ने संदिग्ध स्थान पर चलाया चेकिंग अभियान

दिल्ली सीरियल ब्लास्ट के बाद देवबंद में विशेष सतर्कता, पुलिस हाई अलर्ट पर
पुलिस ने संदिग्ध स्थान पर चलाया चेकिंग अभियान

खुफिया एजेंसी भी सर्तक, पूरी रात देवबंद में चला विशेष सर्तकता अभियान
*निष्पक्ष खबर, देवबंद।*
दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाकों के बाद पश्चिमी यूपी समेत सहारनपुर और देवबंद में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस के अधिकारी सड़कों पर हैं और संदिग्ध स्थानों पर लगातार चेकिंग कर रहे हैं।
दिल्ली के लाल किले के पास हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद पश्चिमी यूपी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस के तमाम अधिकारी सड़कों पर हैं और संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग की जा रही है। पश्चिमी यूपी का सबसे संवेदनशील क्षेत्र माने जाने वाला देवबंद में पुलिस कड़ी चौकसी बरते हुए हैं। पूरी रात यहां पर एसपी देहात सागर जैन, सीओ देवबंद अमितेश सिंह और प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम सड़कों पर नजर आई और संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग की गई। देवबंद पुलिस की आला अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन, होटल, रोडवेज बस अड्डा, दारुल उलूम और धार्मिक स्थलों के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने इस दौरान संदिग्ध रूप से घूम रहे लोगों के भी तलाशी ली। एसपी सागर जैन ने बताया देवबंद सुमित सहारनपुर के ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस सतर्क है हाई अलर्ट पर है हर एक बारी की पर नजर रखी जा रही है। गौरतलब हो कि हाल में ही सहारनपुर से भी एक संदिग्ध कश्मीरी चिकित्सक की गिरफ्तारी हुई थी। जिसके पास से अवैध हथियार भी मिलने का दावा किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार चिकित्सक जम्मू कश्मीर में आतंकी संगठन जैशे-ऐ मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर चिपकाने का काम कर रहा था। उधर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र शर्मा ने बताया की पुलिस की टीम हर स्थान पर पूरी तरीके से मुस्तैद है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को बिना तलाशी के नहीं जाने दिया जा रहा है।
देवबंद में कश्मीरी छात्रों पर खुफिया एजेंसी की विशेष नजर
दिल्ली और देवबंद के बीच की दूरी लगभग 150 किलोमीटरहै। लेकिन देवबंद का आतंकी कनेक्शन भी बार-बार निकाल कर सामने आता रहा है। यूपी एटीएस और दिल्ली स्पेशल सेल की टीम यहां से कई बार संदिग्ध लोगों को भी गिरफ्तार कर चुकी है। जिसके चलते दिल्ली से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर देवबंद में पुलिस की टीम विशेष अलर्ट पर है और यहां पर एटीएस से लेकर खुफिया एजेंसी भी सतर्क बनी हुई है। क्योंकि कश्मीरी छात्र भी देवबंद में पढ़ते हैं। जिसको लेकर विशेष निगरानी भी की जा रही है।
प्रशांत त्यागी


