बिजली अधिकारियों से मारपीट, घलौली के प्रधान व भाई पर मुकदमा-*
राजस्व वसूली के नोटिस देने घलौली गांव गई थी टीम

*बिजली अधिकारियों से मारपीट, घलौली के प्रधान व भाई पर मुकदमा-*
–राजस्व वसूली के नोटिस देने घलौली गांव गई थी टीम
–उपखंड अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने की कार्रवाई
निष्पक्ष खबर, देवबंद ।
घलौली गांव में राजस्व वसूली के नोटिस देने गई ऊर्जा निगम की टीम के साथ अभद्रता व मारपीट की गई। उपखंड अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा कायम किया है।
ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी पंकज कुमार शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार देर शाम वह रणखंडी बिजलीघर के जेई देवी सिंह समेत कई कर्मचारियों के साथ घलौली गांव में राजस्व वसूली के लिए बकायेदारों को नोटिस देने गए थे। आरोप है कि वहां ग्राम प्रधान मोनू कुमार और उसके भाई बोबिंद्र ने उनके साथ गाली गलौज की। जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं उनके हाथ से राजस्व वसूली के नोटिस एवं सरकारी दस्तावेज छीनकर भी फाड़ दिए। आइंदा गांव में घुसने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रधान मोनू और बोबिंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, ग्राम प्रधान मोनू कुमार का कहना है कि उन पर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है। राजनैतिक लोगों के दबाव में आकर निगम अधिकारियों ने उन पर झूठी एफआईआर दर्ज कराई है।
प्रशांत त्यागी




