*साहब! हमलावरों से हमारी जान को भी है खतरा*
पीड़ित परिवार पहुंचा सीओ कार्यालय, आरोपियों को गिरफ्तार करने की लगाई गुहार

*साहब! हमलावरों से हमारी जान को भी है खतरा*
-पीड़ित परिवार पहुंचा सीओ कार्यालय, आरोपियों को गिरफ्तार करने की लगाई गुहार
–एक माह पूर्व महेशपुर गांव निवासी नरेंद्र को मारी गई थी गोली
—तीन नामजद समेत आठ लोगों के खिलाफ हुआ था मुकदमा दर्ज
प्रशांत त्यागी , देवबंद।
रंजिश के चलते ग्रामीण को गोली मारकर घायल कर देने के आरोपियों को पुलिस एक माह बीत जाने के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पीडि़त परिवार ने हमलावरों से अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचे गांव महेशपुर के ग्रामीणों ने बताया कि विगत 2 सितम्बर को थाना बडग़ांव के महेशपुर गांव निवासी नरेंद्र पुत्र जगपाल को रंजिश के चलते गोली मार दी थी। आज भी नरेंद्र का उपचार चल रहा है। घटना के संबंध में घायल ग्रामीण के भाई रामभूल की तहरीर पर बडग़ांव थाना पुलिस ने गांव के ही दो सगे भाई राजा व रवि, अमर उर्फ छोटू व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन एक महीने से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। नामजद आरोपी रवि व चार अज्ञात पुलिस की पकड़ से बाहर बने हुए हैं। घायल ग्रामीण नरेंद्र की पत्नी खुशी ने कहा कि उक्त आरोपियों से उसे व परिवार के अन्य लोगों को जान का खतरा है। कहा कि यदि उनके साथ कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदार बडग़ांव पुलिस होगी। पीड़ित परिवार ने शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की मांग की।
प्रशांत त्यागी




