देवबंद में स्पाइडर-मैन बनकर अश्लील रील बनाने वाला युटुबर गिरफ्तार*
भरे बाजार में महिलाओं के बीच अमर्यादित आचरण कर रील बनाता था युटुबर

*देवबंद में स्पाइडर-मैन बनकर अश्लील रील बनाने वाला युटुबर गिरफ्तार*
भरे बाजार में महिलाओं के बीच अमर्यादित आचरण कर रील बनाता था युटुबर
प्रशांत त्यागी, देवबंद।
युवाओं में रील बनाने का भूत रुकने का नाम नहीं ले रहा है। देवबंद में स्पाइडर-मैन का मुखौटा लगाकर महिलाओं को डराने वाले युवक को देवबंद कोतवाली के एंटी रोमियो स्क्वायड ने पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
स्पाइडर-मैन का मुखौटा लगाकर देवबंद में महिलाओं के बीच अमर्यादित आचरण करने वाले युवक को देवबंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक पर स्पाइडर-मैन बनने का ऐसा जुनून चढ़ा कि वह अपनी मर्यादा और सभ्यता को ही भूल बैठे। रील बनाने के चक्कर में आरोपी युवक स्पाइडर-मैन का मुखौटा लगाकर महिलाओं के पीछे अचानक पहुंच कूद कर डांस और अश्लील हरकतें करने लगता था। पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने 24 घंटे बाद ही युवक को गिरफ्तार कर उसके सर से स्पाइडर-मैन का भूत भी उतार दिया। देवबंद कोतवाली की पुलिस की एंटी रोमियो स्क्वाड में आरोपियों को गिरफ्तार किया और मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। जो युवक सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में मर्यादा और सभ्यता ही भूल बैठा था वही पुलिस की हिरासत में आते ही गिरधारी लगा और आगे से ऐसी गलती न करने की गुहार लगता दिखाई दिया। हालांकि युवक 18 से 20 वर्ष का है लेकिन जिस प्रकार से युवाओं में सोशल मीडिया पर रील बनाने का भूत सवार हुआ है उसे जरूर सामाजिक दृष्टिकोण से वह मर्यादा और समाज के प्रति अपने कर्तव्य को ही भूल बैठा है। देवबंद कोतवाल नरेंद्र शर्मा ने बताया आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया कि वह ऐसा कोई भी सामाजिक कृत्य ना करें जिसके चलते उन्हें फिर जेल जाना पड़े।
*वर्जन…..*
आरोपी युवक स्पाइडर-मैन का मुखौटा लगाकर महिलाओं के बीच भरे बाजार में अमर्यादित आचरण करता था। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
*सागर जैन, एसपी देहात सहारनपुर।*
प्रशांत त्यागी





