भारत और अफगानिस्तान के बीच मजबूत रिश्तो से दोनों देशों के संबंध होंगे बेहतर: अमीर खान मुतकी*
दारुल उलूम देवबंद में अफ़ग़ानिस्तान सरकार के विदेश मंत्री का जोरदार स्वागत

*भारत और अफगानिस्तान के बीच मजबूत रिश्तो से दोनों देशों के संबंध होंगे बेहतर: अमीर खान मुतकी*
दारुल उलूम देवबंद में अफ़ग़ानिस्तान सरकार के विदेश मंत्री का जोरदार स्वागत
मोहतमिम अबुल कासिम नोमानी और मौलाना अरशद मदनी से की मुलाकात
*प्रशांत त्यागी देवबंद।*
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुतकी ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान एक सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों देशों के बीच आपसी रिश्ते विकास की नई गाथा लिखेंगे। देवबंद के दारुल उलूम में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री का जोरदार स्वागत भी किया गया।
शनिवार को देवबंद पहुंचे अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के विदेश मंत्री अमीर खान मुतकी ने कहा कि भारत अफगानिस्तान के बीच पुराने दोस्ती के रिश्ते हैं जो जिंदगी भर रहेंगे। उन्होंने कहा जिस प्रकार से दोनों देशों की सरकारों के बीच आपसी समन्वय और सामंजस्य के साथ कार्य हो रहा है यह दोनों देश की जनता के लिए सकारात्मक पहल है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार जिस प्रकार से अफगानिस्तान के क्षेत्र में विकास कार्य और स्वास्थ्य सेवा में अपना योगदान दे रही है वह स्वागत योग्य कदम है इससे अफगानिस्तान की जनता को भी भारी राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि भारत दौरे पर जिस प्रकार से हिंदुस्तान की सरकार ने अफगानिस्तान को एंबुलेंस और स्वास्थ्य सेवाएं हेतु अन्य साजो सामान दिया है यह सराहनीय कदम है। देवबंद पहुंचने पर अफगानिस्तान के विदेश मंत्री का दारुल उलूम के छात्रों में जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी, जमीयत उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी, और देवबंद दारुल उलूम के कई उस्तादों से भी बातचीत की। दारुल उलूम पहुंचने पर हजारों छात्रों ने अफ़ग़ानिस्तान सरकार के विदेश मंत्री का जोरदार स्वागत किया और उनके समर्थन में नारेबाजी भी की। सुरक्षा की दृष्टि से सहारनपुर डीएम मनीष बंसल, एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी देहात सागर जैन समेत कहीं थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया था।
*बीच में ही छोड़ना पड़ा सरकारी दौरा*
सरकारी कार्यक्रम के मुताबिक अफगानिस्तान के विदेश मंत्री को लगभग देवबंद में चार बजे तक रहना था जिसमें उनके विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होने थे। लेकिन मदरसा छात्रों की भारी भीड़ जुटने के कारण उन्हें सुरक्षा के मध्य नजर कार्यक्रम को बीच में ही रद्द कर वापस जाना पड़ा। करीब 2:00 ही वह देवबंद से भारी सुरक्षा के बीच निकल गए।
*जब डीएम और एसएसपी ने संभाली सुरक्षा के कमान*
भारी भीड़ के चलते स्थिति ऐसी हो गई थी कि सहारनपुर डीएम मनीष बंसल और एसएसपी आशीष तिवारी को भारी पुलिस बल के बीच देवबंद पहुंचना पड़ा और सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेनी पड़ी। इतना ही नहीं भारी भीड़ को देखते हुए खुफिया एजेंसियों के भी पसीने छूट गए। उच्च अधिकारियों के परामर्श पर अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुतकी को अपना दौरा बीच में ही छोड़ना पड़ा और वहां से जाना पड़ा। इस दौरान कई स्थानों पर तो मीडिया कर्मियों के साथ भी धक्का मुक्की हुई अवस्था के चलते मीडिया को भी कवरेज करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
*भारत अफगानिस्तान के रिश्ते भविष्य के लिए अच्छा संकेत*
करीब डेढ़ मिनट की बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने भारत और अफगानिस्तान के बीच मैत्री संबंध और भारत सरकार द्वारा दिए जा रहे सहयोग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत एक अच्छा देश है जो पूरे विश्व के अंदर विकास की ओर अग्रसर है। दिल्ली में अपनी प्रेस वार्ता के दौरान महिला पत्रकारों का न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां कोई मुद्दा नहीं है इसको मुद्दा ना बनाया जाए। विकास और दोनों देशों के बीच आपसी संबंध सबसे महत्वपूर्ण।
प्रशांत त्यागी



