बुढाना में सर्राफा कारोबारी से लूट का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर
आरोपी बदमाश पर था एक लाख रुपए का इनाम घोषित

बुढाना में सर्राफा कारोबारी से लूट का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर
आरोपी बदमाश पर था एक लाख रुपए का इनाम घोषित

बुढाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ दो पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल
मुजफ्फरनगर, संवाददाता।
सर्राफा कारोबारी से लूट के मामले में फरार चल रहा बदमाश महताब पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। दोनों और से फायरिंग में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घायल पुलिस कर्मियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
विगत दिनों जनपद मुजफ्फरनगर के थाना बुढाना क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी नेमचंद वर्मा से कुछ बदमाशों ने लूट की थी। पटना में कुछ बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था जबकि मुख्य आरोपी एक लाख का इनामी बदमाश महताब घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस ने देर शाम सटीक सूचना के आधार पर आरोपी बदमाश महताब को बुढाना कोतवाली क्षेत्र में घेर लिया। पुलिस टीम को देख आरोपी बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी बदमाश चंद मिनटों में ही ढेर कर दिया। आरोपी बदमाश के पास से पुलिस ने एक किलो चांदी तीन लाख रुपए का सोना दो पिस्टल भी बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान एस आई ललित कसाना और सिपाही अलीम भी घायल हो गए। दोनों घायल पुलिस कर्मियों को जनपद के सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के बाद जनपद के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना के संदर्भ में स्थानीय पुलिस से मामले की जानकारी ले रहे हैं। मुजफ्फरनगर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आदित्य बंसल ने बताया कि आरोपी बदमाश बुढाना क्षेत्र में सराफा कारोबारी से हुई लूट के मामले में फरार चल रहा था। मुठभेड़ में ढेर हुए बदमाश पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
रिपोर्ट प्रशांत त्यागी




