क्राइम

तल्हेडी बुजुर्ग में स्थानीय लोगों के चालान काटे जाने से नाराज भाकियू रक्षक का पुलिस चौकी पर प्रदर्शन 

किसानों की पुलिस चौकी पर जमकर नारेबाजी 

तल्हेडी बुजुर्ग में स्थानीय लोगों के चालान काटे जाने से नाराज भाकियू रक्षक का पुलिस चौकी पर प्रदर्शन 

 

किसानों की पुलिस चौकी पर जमकर नारेबाजी

 

चालान के नाम पर शोषण का आरोप, अधिकारियों ने दिया आश्वासन

 

 

 

देवबंद, संवाददाता।

 

तल्हेडी बुजुर्ग पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा स्थानीय लोगों के चालान काटने से नाराज भारतीय किसान यूनियन रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी पहुंचे जमकर हंगामा किया और पुलिस चौकी प्रभारी की तानाशाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं ने पुलिस को अपनी कार्यशाली सुधारने के लिए 8 दिन का समय दिया है।

 

देवबंद कोतवाली के कस्बा तल्हेडी बुजुर्ग पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा विगत सात दिनों से लगातार स्थानीय लोगों के चालान काटे जाने से नाराज शनिवार को भारतीय किसान यूनियन रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह ओहलान के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने पुलिस चौकी पर पहुंच जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे किसान नेताओं का आरोप था कि विगत सात दिन से चौकी प्रभारी क्षेत्र में तानाशाही चलाए हुए हैं। स्थानीय लोगों के चालान काटे जा रहे हैं जमकर शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा यातायात सप्ताह अभियान से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है जो रोड पर लापरवाही से वहां चल रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन स्थानीय लोगों को सुरक्षा सप्ताह के नाम पर परेशान ना किया जाए। ज्ञात रहे की पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा विगत तीन दिन पहले भी बैंक में घर खर्च के लिए पैसे निकालने आए लोगों के चालान काट दिए थे। आरोप है कि दो दिन पहले गांव कासिमपुर पनियाली निवासी पवन शर्मा की बाइक का भी चौकी प्रभारी द्वारा पांच हजार का चालान काट दिया गया। इसी विरोध में भारतीय किसान यूनियन रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया, उच्च अधिकारियों से मामले में कार्रवाई की मांग की। चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि तल्हेडी बुजुर्ग पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा 7 दिन से कोहराम मचा रखा है। स्थानीय लोगों को परेशान किया जा रहा है। जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों ने चौकी प्रभारी को अपने कार्यशाली में सुधार करने का 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा अगर इसके बावजूद स्थानीय लोगों को परेशान किया गया तो अगले शनिवार से चौकी पर धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। नाराज किसानों ने पुलिस चौकी पर जमकर प्रदर्शन भी किया। चौकी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों द्वारा किसान नेताओं को आश्वासन देने के बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ।

 

 

स्थानीय लोगों को नहीं होगी कोई परेशानी: थाना प्रभारी

 

थाना प्रभारी अमरपाल शर्मा का कहना है कि यातायात सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत वाहन के चालान किए जा रहे हैं। अगर किसी भी स्थानीय या लोगों को दिक्कत है तो उसे मामले में जांच कराई जाएगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से आह्वान किया कि वह भी यातायात सुरक्षा का पालन करें और पुलिस को सहयोग करें।

 

 

चौकी प्रभारी की कार्यशैली को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी 

तल्हेडी बुजुर्ग पुलिस चौकी प्रभारी के खिलाफ स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी बनी हुई है, चार दिन पूर्व भी चौकी प्रभारी द्वारा एक ऐसे किसान का चालान काट दिया गया था जिसने बैंक से केवल घर खर्च के लिए दो हजार रुपए निकाले थे, जबकि चौकी प्रभारी ने 13 सौ रुपए का चालान काटकर किसान के हाथ में दे दिया था। इसके बाद पूरा मामला गर्माया आया हुआ है। स्थानीय लोगों में लगातार नाराजगी बढ़ती जा रही है।

 

प्रशांत त्यागी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!