पहले सिर पर रखा तमंचा, फिर 3 घंटे तक दी गई यातनाएं, पीड़ित छात्र ने सुनाई आपबीती
भाजपा नेता के पुत्र के अपहरण और तालिबानी सजा का मामला

पहले सिर पर रखा तमंचा, फिर 3 घंटे तक दी गई यातनाएं, पीड़ित छात्र ने सुनाई आपबीती
भाजपा नेता के पुत्र के अपहरण और तालिबानी सजा का मामला
पीड़ित छात्र ने कमरे पर सुनाई अपबीती
बोला योगी जी से इंसाफ की आस है स्थानीय नेता और प्रशासन नहीं कर रहा है कुछ मदद
सहारनपुर, संवाददाता।
सहारनपुर के थाना गागलहेडी क्षेत्र के गांव फिराहेडी निवासी भाजपा नेता के पुत्र की पिटाई का मामला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। वायरल वीडियो के बाद पीड़ित छात्र ने कैमरे के सामने बड़े राज खोले हैं। शनिवार को निष्पक्ष खबर की टीम पीड़ित के गांव पहुंची और उसके साथ अपबीती की जानकारी ली। कैमरे पर छात्र ने बताया कि 29 नवंबर को वह घर से लगभग 10:30 बजे के करीब निकला था जैसे ही वह पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के लिए पहुंचा तो वहां तीन युवक पहुंचते हैं और उसका अपहरण कर जबरन आम के बाग में ले जाते हैं। इसके बाद आरोपी उसको पेड़ में बांधकर पिटाई करते हैं और 3 घंटे तक तालिबानी यातनाएं देते हैं। कभी पिस्तौल तो कभी तमंचा उसके सिर पर रखते हैं और उसके साथ बेरहमी की इंतहा की जाती है। पूरा मामला क्षेत्र में अपना दबदबा बढ़ाने और छात्रों के बीच खौफ फैलाने को लेकर है। मामले में एक जो आरोपी छात्र की पिटाई कर रहा है, वह थाना क्षेत्र के ही कैलाशपुर गांव का रहने वाला है हिस्ट्रीशीटर अपराधी बताया जाता है और एक पुलिस कर्मी की हत्या का भी इस अपराधी पर आरोप है। लेकिन आरोपी को शायद यह नहीं मालूम कि उत्तर प्रदेश में बाबा की सरकार है योगी आदित्यनाथ यहां के सीएम हैं, आरोपी छात्र को बेरहमी से तो पिटते ही हैं फिर इसके बाद उसकी वीडियो वायरल भी कर देते हैं। ताकि क्षेत्र में उनके नाम का दबदबा बना रहे और अन्य स्कूलों के छात्र भी उनसे डरे। बदमाशी का भूत आरोपियों के सिर पर चढ़ा है अब देखना है कि वायरल वीडियो के बाद पुलिस क्या कार्रवाई करती है। छात्र के पिता ने बताया जब वह मेडिकल के लिए हरोड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचा तो मेडिकल के नाम पर भी वहां एक चिकित्सक के सहायक द्वारा उनसे ढाई हजार रुपये मोबाइल से ही अपने खाते में डलवाए गए। या कहा जाए तो अस्पताल से लेकर थाने तक पीड़ित परिवार का शोषण चला रहा और पीड़ित परिवार इंसाफ की गुहार लगातार नजर आया। शनिवार को पीड़ित छात्रा कैमरे के सामने आया और अपने साथ हुई ज़ुल्म ज्यादती की इंतहा नाम आंखों से बयां की। पीड़ित छात्र ने बताया घटना के बाद से ही रात को उसे नींद नहीं आ रही है समझ में बदनामी हो चुकी है अब वह घर से बाहर कैसे निकाले पढ़ाई करने को भी अब मन नहीं कर रहा है स्कूल भी जाना नहीं चाहता है अपने साथ ही घटना को लेकर छात्र के अंदर दहशत और डर का माहौल भी दिखा। छात्र के पिता आलोक त्यागी ने बताया की किस तरह उसके बेटे को पीटा गया और पुलिस प्रशासन से लेकर किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। विद्युत छात्र का पिता नमक आंखों से यह कहते रोने लगा कि भाजपा का बूथ अध्यक्ष हूं अपनी ही सरकार में अपने ही बेटे की पिटाई हो रही है अपहरण हो रहा है लेकिन कोई इंसाफ देने को तैयार नहीं है। ऐसी पार्टी के साथ खड़े होने का क्या लाभ जहां खुद को ही इंसाफ ना मिले। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आखरी आस है, करवाई आरोपियों के खिलाफ पेशी हो की नजीर बने।
रिपोर्ट प्रशांत त्यागी




