किसान महापंचायत में सरकार को बताया किसान विरोधी
खेड़ामुगल में हुई राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की महापंचायत

किसान महापंचायत में सरकार को बताया किसान विरोधी–खेड़ामुगल में हुई राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की महापंचायत
–अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट रहें किसान : वीएम सिंह
प्रशांत त्यागी, देवबंद।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की महापंचायत रविवार को खेड़ामुगल में हुई। इसमें सरकार को किसान विरोधी बताया गया। किसानों ने पुरजोर तरीके से अपनी समस्याएं उठाई और सरकार से उनके निराकरण की मांग रखी।
महापंचायत में मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी है। इस सरकार में किसानों को लाभकारी मूल्य तो दूर लागत मूल्य तक नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने किसानों से अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। साथ ही गन्ने का भाव कम से कम 500 रुपये कुंतल किए जाने, एमएसपी पर खरीद की गारंटी और मिलों से बकाया भुगतान तत्काल दिलाए जाने की मांग की। मंडल अध्यक्ष नवीन त्यागी, जिलाध्यक्ष नवाब सिंह प्रधान, पूर्व जिलाध्यक्ष सुखबीर सिंह, धर्मपाल सिंह आदि ने भी विचार रखें। पंचायत में किसानों ने फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले बेसहारा पशुओं से निजात दिलाने, गेहूं, धान और गन्ने का भुगतान समय से करने, राजनैतिक और प्रशासनिक स्तर पर होने वाले उत्पीडऩ व भ्रष्टाचार को रोके जाने, प्रत्येक गांव में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने समेत विभिन्न मांगें रखीं। इस मौके पर डा. पायल सिंह सैनी, चौधरी मांगेराम पंवार, निरंजन सिंह, चौधरी वीरपाल, अरुण, संदीप चौधरी, प्रताप सिंह, तरुण चौधरी, चौधरी चरण सिंह, अजीज राणा, रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
प्रशांत त्यागी




