यूपी

फिराहेडी प्रकरण: घटना से नाराज त्यागी ब्राह्मण समाज के लोगों ने की पंचायत, पुलिस को दिया 9 दिसंबर तक का अल्टीमेटम*

आरोपियों की गिरफ्तारी और मुकदमे में धारा बढ़ाने की राखी मांग

*फिराहेडी प्रकरण: घटना से नाराज त्यागी ब्राह्मण समाज के लोगों ने की पंचायत, पुलिस को दिया 9 दिसंबर तक का अल्टीमेटम*

आरोपियों की गिरफ्तारी और मुकदमे में धारा बढ़ाने की राखी मांग

थाना प्रभारी ने गांव पहुंच की परिवार के लोगों से मुलाकात

सहारनपुर, संवाददाता।

नाबालिग छात्र का अपहरण कर तालिबानी सजा देने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को त्यागी ब्राह्मण समाज के लोगों ने गांव में पंचायत आयोजित कर 9 दिसंबर तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर महापंचायत की घोषणा की है। समाज के लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

सहारनपुर के थाना गागलहेडी क्षेत्र के‌ गांव फिराहेडी निवासी आलोक त्यागी के 17 वर्षीय पुत्र प्रतीक त्यागी को विगत 29 नवंबर को पेट्रोल पंप से क्षेत्र के कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोगों ने अपहरण किया था। अपहरण के बाद आरोपियों में समीप के ही एक आम के बाग में ले जाकर छात्र की बेरहमी से पिटाई की थी। इतना ही नहीं आरोपियों द्वारा करीब 3 घंटे तक छात्र को यातनाएं भी थी। इसके बाद आरोपी छात्र को जंगल में ही छोड़कर फरार हो गए थे। पीड़ित परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी इसके बाद परिवार के लोग थाने पहुंचे आरोप है कि थाने के ही एक दरोगा ने परिवार के लोगों से एक तहरीर पर साइन करा लिया, और हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि कानूनी रूप से आरोपियों के खिलाफ अपहरण, हत्या का प्रयास, मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धारा आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होना था। हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज होने से आरोपियों को सीधा लाभ पहुंचा। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तो स्थानीय पुलिस सक्रिय हुई आरोपियों की तलाश में जुट गई। उधर शनिवार को राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी, भगवान परशुराम सेना के अध्यक्ष रोहित कौशिक और भाजपा नेता राकेश त्यागी समेत सैकड़ो लोग गांव पहुंचे और परिवार के लोगों से बातचीत की, इस दौरान गांव के बीच सैकड़ो लोग पंचायत में मौजूद रहे। पंचायत को संबोधित करते हुए मांगेराम त्यागी ने कहा कि त्यागी ब्राह्मण समाज कमजोर नहीं है वह हर जुल्म और अत्याचार का जवाब देना जानता है। जिस प्रकार से छात्र का अपहरण किया गया और उसके सिर पर तमंचा रखकर पिटाई की गई यह मानवीय और असहनीय कृत्य है, जिस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। गांव में भारी भीड़ छूटने की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष प्रवेश शर्मा भी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि एक भी आरोपी को छोड़ नहीं जाएगा। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने कहा की धारा बढ़ाने के संबंध में अधिकारियों से बातचीत होगी। इस पर मांगेराम त्यागी ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा किया तो 9 दिसंबर तक आरोपियों की गिरफ्तारी और धारा बढ़ा दे, वरना 9 दिसंबर को क्षेत्र में बड़ी महापंचायत आयोजित होगी जिसमें आर पार की लड़ाई का ऐलान होगा। मांगेराम त्यागी ने कहा कि छात्र की पिटाई करने वाले आरोपित अपराधी प्रवृत्ति के हैं जिनके खिलाफ थाने में मुकदमे भी दर्ज हैं। त्यागी के मुताबिक एक आरोपी पर तो पुलिस करने की हत्या तक का भी मुकदमा दर्ज है ऐसे में उसका खुलेआम घूमना कानून व्यवस्था के लिए भी चुनौती है। इस पर थाना अध्यक्ष ने कहा कि आरोपी कोई भी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पंचायत में सुनील त्यागी, विश्वास त्यागी, राकेश त्यागी, आधार शर्मा, रोहित त्यागी, निर्दोष त्यागी, पहलाद त्यागी आदि मौजूद रहे।

*सतर्कता के चलते पुलिस बल रहा तैनात, पंचायत में जुटी भीड़*

शनिवार को थाना गागलहेडी क्षेत्र के‌ गांव फिराहेडी में आयोजित त्यागी ब्राह्मण समाज की पंचायत को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। खुद थाना प्रभारी प्रवेश शर्मा पुलिस बल के साथ गांव में मौजूद रहे तो वहीं खुफिया विभाग के अधिकारी भी गांव में ही तैनात रहे।

*आरोपियों ने खुद की मारपीट की वीडियो वायरल*

छात्र के साथ मारपीट करने वाले लोग अपराधी प्रवृत्ति के हैं, छात्र के साथ मारपीट की वीडियो आरोपियों ने खुद अपना दबदबा बनाने के लिए क्षेत्र में वायरल की। वायरल वीडियो के बाद लोगों का गुस्सा भड़का इसके बाद अब मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है।

 

प्रशांत त्यागी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!