देवबंद में फैला हवाला का काला कारोबार, अवैध कॉलोनी में लगाया जा रहा है पैसा!*
देवबंद में फैला हवाला का काला कारोबार, अवैध कॉलोनी में लगाया जा रहा है पैसा!*

*देवबंद में फैला हवाला का काला कारोबार, अवैध कॉलोनी में लगाया जा रहा है पैसा!*
- देवबंद में फैला हवाला का काला कारोबार, अवैध कॉलोनी में लगाया जा रहा है पैसा!*
जमीन में लगाए पैसे को बनाया जा रहा है वाइट मनी
प्रशांत त्यागी, देवबंद
देवबंद में भूमाफिया हवाला के जरिए अपने काले कारोबार को खड़ा कर रहे हैं। सूत्रों का दावा है विदेशी फंडिंग के माध्यम से हवाला के पैसे को व्हाइटमनी में बदला जा रहा है। सूत्रों का दावा है कि देवबंद में 26 एनजीओ के ऐसे खाते हैं जिनमें हवाला के जरिए राहत के नाम पर विदेशों से पैसा भेजा जाता है और फिर उस पैसे का प्रयोग किसानों से जमीन खरीद फरोख्त के नाम पर किया जा रहा है।
हाल ही में ही खुफिया एजेंसी को भी इनपुट मिला था कि देवबंद में हवाला और सोने की स्मगलिंग का कार्य जोरों पर है। विदेश में बैठे काले कारोबार के सौदागर सब कुछ सेटिंग के आधार पर देवबंद में ब्लैक मनी भेजते हैं। इस काले कारोबार में देवबंद के आसपास के कुछ गांव में तो बहुत कम समय में ही कुछ लोग करोड़पति हो गए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है की जानकारी के बावजूद भी उत्तर प्रदेश की एजेंसियां से लेकर पुलिस सभी खामोश है। कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं है। सूत्र का दावा है की कुछ सफेद नेता भी हवाला कारोबारियों को खुला संरक्षण देते हैं। बदले में उनसे सुख सुविधा एसो आराम की जिंदगी लेते हैं। एक सत्ता पक्ष के नेता तो अपनी गाड़ियों के टायर भी हवाला कारोबारी से ही बदलवाते हैं यहां तक कि उनके घर में सोफे भी हवाला कारोबारी के रहमो कर्म पर पड़े हैं।
देवबंद में हवाला का काला कारोबार एक नहीं लगभग 1400 से 1500 करोड रुपए सालाना का है। सूत्रों का दावा है कि हवाला कारोबार में जमीन खरीद प्राप्त के अलावा प्रॉपर्टी खरीदने में भी पैसा लगाया जाता है। लेकिन कार्रवाई के नाम पर आज तक भी कुछ नहीं हुआ। देवबंद के भायला रोड के खसरा नंबर 303 और खसरा नंबर 606 जो कि तालाब की भूमि है उस पर भी हवाला के काला कारोबारी ने पैसे के दम पर कब्जा कर लिया। शिकायत के बावजूद भी तहसील स्तर के अधिकारी कार्रवाई करने में शून्य दिख रहे हैं।
*बजरंग दल नेता ने लगाया था हवाला की फंडिंग का आरोप*
हाल ही में ही बजरंग दल नेता विकास त्यागी ने सहारनपुर में डीएम को दिए ज्ञापन में खुलासा किया था कि देवबंद में जमीन की खरीद प्राप्त को लेकर हवाला का पैसा लगाया जा रहा है। दावा किया गया कि एक संगठन द्वारा बाहर के लोगों को देवबंद में बसाने के लिए 1500 करोड रुपए की हवाला फंडिंग के जरिए मकान तैयार कराई जा रहे हैं। इसके बाद हरकत में एक प्रशासनिक अधिकारियों ने उक्त भूमि पर पहुंचकर कार्य रुकवाया और जांच शुरू कर दी है। लेकिन प्रशासन के नाक नीचे जाए जो खेल चल रहा है कब तक चलेगा आने वाला वक्त ही बताएगा।
*मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर के आसपास बसाए गए मुस्लिम परिवार?*
देवबंद की शक्तिपीठ मां त्रिपुर वाला देवी मंदिर से मात्र 200 से 300 मीटर की दूरी पर जिस प्रकार से शत्रु संपत्ति पर हवाला के कल कारोबारी ने कब्जा किया और वहां पर एक विशेष संप्रदाय के लोगों को बसा दिया गया एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। लेकिन जानकारी के बावजूद भी प्रशासन खामोश है।
प्रशांत त्यागी




