त्रिवेणी शुगर मिल ने एक बार फिर किसानों को दी बड़ी सौगात, 5 नवंबर तक का गन्ना भुगतान खातों में भेजा
शुगर मिल के यूनिट हेड पुष्कर मिश्रा बोल: किसानों का हित सर्वोपरि

त्रिवेणी शुगर मिल ने एक बार फिर किसानों को दी बड़ी सौगात, 5 नवंबर तक का गन्ना भुगतान खातों में भेजा
शुगर मिल के यूनिट हेड पुष्कर मिश्रा बोल: किसानों का हित सर्वोपरि
निष्पक्ष खबर ब्यूरो, देवबंद।
त्रिवेणी शुगर मिलने किसानों के खाते में गन्ना भुगतान मूल्य भेज कर फिर से जिले में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मिल द्वारा 5 नवंबर तक खरीदे गए गाने का भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया है। मिल द्वारा लगातार किए जा रहे हैं कार्य को लेकर किसानों में खुशी की लहर है और वह अपने घर के कार्य भी समय पर कर पा रहे हैं।
त्रिवेणी शुगर मिल के यूनिट हेड पुष्कर मिश्रा ने जारी बिहार में बताया कि बुधवार को मिल द्वारा 5 नवंबर तक खरीदे गए गन्ने भुगतान 11 करोड़ 31 लख रुपए समिति के माध्यम से किसानों के खातों में भेज दिया गया है। मिल द्वारा किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने किसानों से कहा कि वह मिल को समय पर गन्ने की आपूर्ति करते रहे और साफ ताजा करना ही मिल को आपूर्ति करें। पुष्कर मिश्रा ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह अपना गन्ना इधर-उधर मत आपूर्ति करें क्योंकि इससे उनके बेसिक कोटे पर भी प्रभाव पड़ेगा। याद रहे की त्रिवेणी शुगर मिल पिछले वर्षों से लगातार किसानों को समय से पहले ही गन्ना मूल्य का भुगतान करती आ रही है। जिस प्रकार से मिल किसानों के हित में कार्य कर रही है यह अपने आप में सराहनीय कदम है। क्षेत्र के किस राजकुमार चौधरी, अजय राणा, सुशील त्यागी, दीपक कुमार आदि ने समय पर किसानों का गन्ना भुगतान करने पर मिल प्रबंधन तंत्र का आभार भी जताया हैं।
प्रशांत त्यागी