पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात
शनिवार को दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे थे पूर्व सांसद, बिहार जीत की दी बधाई

पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात
शनिवार को दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे थे पूर्व सांसद, बिहार जीत की दी बधाई
सहारनपुर, निष्पक्ष खबर।
बिहार में प्रचंड जीत के बाद भाजपा में उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक जश्न का माहौल बना हुआ है। शनिवार को सहारनपुर के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने केंद्रीय पेट्रोलियम और इस्पात मंत्री व बिहार के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात करते हुए जीत की बधाई दी।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा को गले लगाते हुए बिहार जीत की शुभकामनाएं दी।
बिहार के जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की प्रचंड जीत की पटकथा लिखने वाले सहारनपुर के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने शनिवार को दिल्ली स्थित केंद्रीय पेट्रोलियम और इस्पात मंत्री बिहार के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान मुलाकात की और बिहार जीत की बधाई दी। इस दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा को गले लगाते हुए जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।
गौर तलब हो कि केंद्रीय पेट्रोलियम और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बिहार चुनाव के प्रभारी भी हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह के नजदीकी नेता माने जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और गृहमंत्री अमित शाह की सटीक रणनीति के फल स्वरुप ही बिहार में भाजपा को अप्रत्याशित जीत मिली है।
40 लोकसभा क्षेत्र पर 40 नेताओं को दी गई थी जिम्मेदारी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के परामर्श पर ही पूरे भारत से 40 ऐसे नेताओं की टीम तैयार की गई थी जिनका बिहार की 40 लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई थी। पश्चिम उत्तर प्रदेश से प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल और सहारनपुर के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा व नोएडा सांसद महेश शर्मा को बिहार चुनाव के अलग-अलग जिले की जिम्मेदारी दी गई थी। तीनों ही नेता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नजदीकी माने जाते हैं और बिहार चुनाव में उनकी उम्मीदों पर खरे भी उतरे हैं।
प्रशांत त्यागी 
प्रशांत त्यागी




