देवबंद में त्रिवेणी शुगर मिल की चिमनियों ने उगला धुआं*
गन्ना लेकर मिल में पहुंचने वाले किसानों को किया गया सम्मानित

*देवबंद में त्रिवेणी शुगर मिल की चिमनियों ने उगला धुआं*
-गन्ना लेकर मिल में पहुंचने वाले किसानों को किया गया सम्मानित
*प्रशांत त्यागी। देवबंद।*
त्रिवेणी चीनी मिल देवबंद के पेराई सत्र का शुभारंभ विधिवत किया गया। अतिथियों ने मिल यार्ड की चेन में गन्ना डालकर पेराई सत्र 2025-26 की शुरूआत की।
चीनी मिल प्रांगण में पंडित सच्चिदानंद भट्ट एवं स्वामी शांतनु महाराज ने विधि विधान के साथ हवन पूजन संपन्न कराया। इस दौरान मौके पर सर्वधर्म प्रार्थना श्री अखंड पाठ साहिब एवं रामायण का पाठ भी हुआ। राज्य मंत्री बृजेश सिंह, चीनी मिल के यूनिट हेड पुष्कर मिश्र, गन्ना महाप्रबंधक शिवकुमार त्यागी श्यामवीर त्यागी, रणवीर सिंह, धर्मवीर त्यागी, विजेंद्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख ठा. अनिल सिंह पुंडीर , प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, अच्छा ब्लॉक प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह पुंडीर, चौधरी प्रविंद्र सिंह, चौधरी विक्रम प्रधान, जयवीर सिंह प्रधान, कपिल राणा, शिवराज सिंह, राजेंद्र दत्त, रहट सिंह आदि ने चीनी मिल यार्ड की चेन में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। यूनिट हेड पुष्कर मिश्र ने अतिथियों का आभार जताया। उन्होंने किसानों से जड़, पत्ती, अगोला एवं मिट्टी रहित ताजा व साफ सुथरा गन्ना चीनी मिल को आपूर्ति करने का आह्वान किया। बताया कि जनपद सहारनपुर में त्रिवेणी चीनी मिल सबसे पहले अपने गन्ना का समस्त बकाया भुगतान कर चुकी है। आगे भी समय से ही भुगतान किया जाता रहेगा। इस अवसर पर दिनेश गर्ग, श्रीकांत पांडेय, राजीव त्यागी, विपिन त्यागी, राजकुमार टाया, धीरज पुंडीर आदि मौजूद रहे।
प्रशांत त्यागी

