
*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव…*
*मतदाताओं को शराब परोसने वाले प्रत्याशी जाएंगे जेल*
पुलिस ने शराब माफियाओं को गांव दर गांव किया चिन्हित
संभावित प्रत्याशियों व समर्थकों की भी जुटाई जानकारी
*प्रशांत त्यागी, देवबंद:*
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रशासन द्वारा शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। शासन के दिशा निर्देश पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गांव गांव तक शराब माफियाओं को चिन्हित करते हुए शराब माफियाओं पर नजर बनाए रखने के लिए स्थानीय सूचना तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है।
प्रदेश में अगले वर्ष होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार मतदाताओं को शराब बांटने वाले प्रत्याशियों की खैर नहीं है। शासन के दिशा निर्देश पर पुलिस ने तहसील स्तर के शराब माफियाओं को चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं अब कारी विभाग की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा गांव गांव तक स्थानीय सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए शराब माफियाओं पर नजर बनाए रखने के लिए भी कहा है। साथ ही पुलिस द्वारा संभावित प्रत्याशियों व उनके पांच पांच समर्थकों को थाने में बुलवा कर साफ हिदायत दी जा रही है कि अगर उनके द्वारा पंचायत चुनाव में मतदाताओं को शराब पोस्ट रोकने का कार्य किया गया तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सीओ रजनीश उपाध्याय ने बताया कि सर्किल के सभी थाना क्षेत्रों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। शराब माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा अगर किसी भी संभावित प्रत्याशी द्वारा गांव में मतदाताओं को शराब बांटने का कार्य किया गया उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
…………….
*मुखबिर तंत्र रहेगा सक्रिय*
मुखबिर तंत्र को किया गया सक्रिय
जहां एक और पुलिस प्रशासन शराब माफियाओं के नाम चिन्हित कर बड़ी कार्यवाही की तैयारी में लगा हुआ है, तो उधर आबकारी विभाग ने भी अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए संभावित प्रत्याशियों व उनके समर्थकों पर नजर रखे हुए हैं।
…………..
*प्रत्याशियों के पर्चे तक भी हो सकते हैं निरस्त*
प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अगर इस बार किसी भी प्रत्याशी द्वारा गांव में शराब और मतदाताओं में पैसे बांटते पकड़ा जाता है तो संबंधित प्रत्याशी के नामांकन को भी निरस्त किया जाएगा।
……….
इन्होंने कहा……
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं को शराब परोसने वाले प्रत्याशियों को गिरफ्तार कर तत्काल प्रभाव से जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी। शराब माफियाओं पर नजर रखी जा रही है।
युवराज सिंह, एसडीएम देवबंद।
………..
प्रशांत त्यागी



