तल्हेडी बुजुर्ग में सरेराह छात्रा के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर दी धमकी
बाइक सवार युवकों पर घटना को अंजाम देने का आरोप

तल्हेडी बुजुर्ग में सरेराह छात्रा के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर दी धमकी
बाइक सवार युवकों पर घटना को अंजाम देने का आरोप
जांच में जुटी पुलिस, सीसी टीवी कैमरे खंगाले
निष्पक्ष खबर, देवबंद।
कस्बे में टयूशन पढ़ने जा रही लड़की के साथ दो मनचले लड़कों ने छेड़छाड़ कर धमकी दी, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों में जांच-पड़ताल शुरू की।
रविवार को
*देवबंद कोतवाली क्षेत्र निवासी पीड़ित पिता* ने तल्हेडी बुजुर्ग चौकी पर तहरीर देते हुए बताया कि सुबह के समय उसकी पुत्री साइकिल पर सवार होकर तल्हेडी बुजुर्ग कस्बे में कोचिंग क्लास लेने के लिए जा रही थी।जब वह कस्बे के निकट बने श्री राम फाइनेंस कंपनी के यार्ड के समीप पहुंची तो वहां बाइक पर पहले से मौजूद दो अज्ञात मनचले युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया है।जब उसने उनका विरोध किया तो उन्होंने उस लड़की का मोबाइल से फोटो खींचकर उसे फिर देख लेने की धमकी दी है जिसके कारण मेरी लड़की सहमीं हुई है। *पीड़ित पिता ने* पुत्री के साथ घटित घटना से आहत होकर उन अज्ञात युवकों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही *चौकी प्रभारी सुधीर राजौरा, एसओजी टीम और एस आई अजब सिंह ने* घटनास्थल पर पहुंचकर गहनता के साथ पनियाली मार्ग पर लगें सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। *पुलिस का कहना है* कि असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जल्द ही उन मनचलों की छानबीन कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।




