क्राइम

तल्हेडी बुजुर्ग क्षेत्र में स्कूली बच्चों को लेकर धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रहे अनफिट वाहन* 

अभिभावकों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

*तल्हेडी बुजुर्ग क्षेत्र में स्कूली बच्चों को लेकर धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रहे अनफिट वाहन*

 

अभिभावकों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

 

मिर्जापुर के बाद अब तल्हेडी बुजुर्ग में बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है परिवहन विभाग?

 

 

परिवहन विभाग के लिए मुख्यमंत्री के आदेश नहीं रखते कोई मायने?

 

 

 

 

 

प्रशांत त्यागी, देवबंद।

 

सहारनपुर के मिर्जापुर क्षेत्र में हुए स्कूली वाहन हादसे में मासूम छात्र की मौत के बाद भी जनपद का परिवहन विभाग कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। देवबंद क्षेत्र के तल्हेडी बुजुर्ग क्षेत्र में विभाग मिली भगत अनफिट स्कूल वाहनों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है।

 

तहसील क्षेत्र में परिवहन विभाग व पुलिस से मिली भगत कर स्कूल संचालक मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है। अनफिट वाहनों और नौसिखयों चालकों द्वारा बच्चों को जुगाड से स्कूल लाया जा रहा है। कुछ स्थानों पर तो छोटा हाथी, टाटा मैजिक, टाटा 407 और ई रिक्शा जैसे अनफिट वहां से बच्चे सब्जी की तरह स्कूलों में डोऐ जा रहे हैं।

विभागीय अधिकारी कार्रवाई के नाम पर महज खाना पूर्ति में लगे हुए है। जिसके चलते क्षेत्र में कभी भी बढ़ी दुर्घटना हो सकती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनफिट स्कूलों वाहनों के कारण हुए हादसों के बाद प्रदेश भर के जिलाधिकारियों व परिवहन विभाग को अनफिट व डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे। परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा देवबंद में महज एक दिन में ही कार्रवाई के नाम पर कुछ वाहनों को सीज करते इतिश्री कर ली थी। लेकिन सहारनपुर में हुई मिर्जापुर की घटना के बाद भी परिवहन विभाग और स्थानीय प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। इसके बाद भी देहात न नगर क्षेत्र के स्कूलों में ट्रैक्टर के पिछे पिंजरा नूमा ट्राली लगाकर बच्चों को जानवरों की तरह भरकर स्कूल लाया जा रहा है। इतना ही नहीं कुछ स्कूलों में तो गैस किट लगाकर वैन द्वारा स्कूलों के बच्चों को लाया जा रहा है। आश्चार्य की बात तो यह है कि पुलिस अधिकारी सब कुछ देखकर भी किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे है।

 

*नागल के कुतुबपुर गांव में स्कूल मैन हादसे में हुई थी 9 बच्चों की मौत*

 

गौरतलब हो कि बीते चार वर्ष पूर्व नागल क्षेत्र के कुतबपुर गांव के पास गैस किट लगी वैन में आग लगने से 8 स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी। इतनी बड़े हादसे के बाद भी प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। अभिभावकों ने मुख्यमंत्री से अनफिट व अन्य वाहनों से बच्चों को स्कूल लेकर जाने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

…………………….

 

इन्होंने कहा….

 

परिवहन विभाग के अधिकारियों को अनफिट वाहनों का प्रयोग करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए है। ग्रामीण क्षेत्रों से मिल रही शिकायतों के आधार पर स्कूलों को चिन्हित कर मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

 

*युवराज सिंह, एसडीएम, देवबंद।*

………………..

प्रशांत त्यागी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!