
पटाखे से गाय हुई परेशान, वकील ने मना किया तो मार दी गोली.
लखनऊ. बीती रात ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के एकता नगर कॉलोनी में पटाखा जलाने के विवाद में एक वकील को गोली मार दी गयी.. गोली लगने से घायल वकील को स्थानीय लोग उठा के ट्रामा सेंटर ले गये.जहां उनकी हालत स्थिर है.
घटना के बारे में बताया जाता है के यहां रहने वाले एडवोकेट दीपेंद्र कुमार सिंह ने घर पर गाय पाल रखी है. दिवाली की रात आसपास के लोग पटाखे जला रहे थे, जिससे उनकी गाय परेशान हो रही थी. दीपेंद्र ने लोगों से घर से थोड़ी दूर पटाखे जलाने की बात कही. इस दौरान उनके पड़ोसी अमर सिंह और उसके बेटे विकास सिंह से कहासुनी हो गई. आरोप है कि विवाद बढ़ने पर अमर सिंह ने बेटे विकास से दीपेंद्र को गोली मारने के लिए कहा. इस पर विकास ने दीपेंद्र पर फायर झोंक दिया.जिससे वे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल दीपेंद्र को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. ठाकुरगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है।
प्रशांत त्यागी




