पिकअप की टक्कर से बाइक सवार इंटरमीडिएट के छात्र की मौत
तल्हेड़ी बुजुर्ग क्षेत्र के चंदेना मार्ग स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर हुआ हादसा

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार इंटरमीडिएट के छात्र की मौत
–तल्हेड़ी बुजुर्ग क्षेत्र के चंदेना मार्ग स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर हुआ हादसा
–हादसे के बाद पिकअप चालक हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस
निष्पक्ष खबर, देवबंद ।
तल्हेड़ी बुजुर्ग क्षेत्र में पिकअप की टक्कर से बाइक सवार इंटरमीडिएट के छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जवान बेटे की मौत से स्वजन में कोहराम मचा है। पुलिस फरार पिकअप चालक की तलाश में जुटी है।
नागल थानाक्षेत्र के सरसीना गांव निवासी प्रमोद का 18 वर्षीय पुत्र आर्यन बुधवार शाम करीब चार बजे बाइक द्वारा तल्हेड़ी बुजुर्ग से चंदेना कोली गांव किसी काम से जा रहा था। इस दौरान चंदेना मार्ग स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर पीछे से आए तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद चालक पिकअप को लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे में आर्यन गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही आर्यन की मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक प्रमोद फेरी लगाकर अपना परिवार पालता है। प्रमोद के दो बेटों में से आर्यन बड़ा था और तल्हेड़ी बुजुर्ग के एक कालेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस के मुताबिक जिस समय हादसा हुआ उस दौरान आर्यन हेलमेट पहने था। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फरार वाहन चालक की तलाश जारी है।
प्रशांत त्यागी




