*मैं धर्मपुर गोलीकांड का आरोपी हूं, मैं सरेंडर कर रहा हूं गिरफ्तार कर लीजिए…..*
देवबंद में एनकाउंटर के डर से हत्या के प्रयास के आरोपी ने किया सरेंडर*

*मैं धर्मपुर गोलीकांड का आरोपी हूं, मैं सरेंडर कर रहा हूं गिरफ्तार कर लीजिए…..*
*देवबंद में एनकाउंटर के डर से हत्या के प्रयास के आरोपी ने किया सरेंडर*

कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मपुर गुर्जर में तीन दिन पूर्व हुई थी फायरिंग
*प्रशांत त्यागी, देवबंद*
अपराधियों पर उत्तर प्रदेश पुलिस का खौफ दिखने लगा है। जानलेवा हमले और फायरिंग के आरोपी ने गुरुवार को कोतवाली पहुंच सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए निशान देही पर फायरिंग में प्रयुक्त बंदूक भी कब्जे में ले ली है।
उत्तर प्रदेश मे अपराधियों के खिलाफ जारी सख्त कार्रवाई और एनकाउंटर की नीति का खौफ अब साफ़ तौर पर दिखने लगा है
सहारनपुर एसएसपी आशीष तिवारी के नेतृत्व में जिले में चलाए जा रहे अपराधियों के सफाई अभियान के कारण कई संगीन मामलों के आरोपी पुलिस के सामने घुटने टेक रहे हैं। हाल ही में कोतवाली क्षेत्र के धर्मपुर गुर्जर में हुई फायरिंग कांड के आरोपी ए प्रशांत चौधरी ने पुलिस की सख्ती और एनकाउंटर के डर से कोतवाली में परिजनों के साथ जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। घटना के बाद से ही आरोपी फरार था। सहारनपुर एसएसपी आशीष तिवारी के दिशा निर्देशन में देवबंद पुलिस आरोपी की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी। पुलिस का बढ़ता दबाव देखा और एनकाउंटर का डर प्रशांत चौधरी को सीधे कोतवाली लेकर पहुंच गया। प्रशांत चौधरी ने अपने परिवार के लोगों के साथ कोतवाली पहुंचे और पुलिस के सामने हाथ खड़े कर सरेंडर कर दिया। आरोपी के कोतवाली पहुंचते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और कुछ घंटे बाद ही हमले में प्रयुक्त बंदूक को भी बरामद कर लिया। कोतवाली निरीक्षक नरेंद्र शर्मा के मुताबिक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। हमले में प्रयुक्त बांधों के बरामद कर ली गई है। संबंधित अन्य फरार लोगों की तलाश में भी पुलिस की टीम लगी हुई है। जल्द है सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।
*मैं फायरिंग का आरोपी हूं मुझे गिरफ्तार कर लीजिए……*
आरोपी पुलिस के सामने गिड़गिड़ा रहा था और कह रहा था कि मैं सरेंडर कर रहा हूं मैं धर्मपुर गोलीकांड का आरोपी हूं मुझे गिरफ्तार कर लीजिए। इसके बाद पुलिस आरोपी को हिरासत में ले लेती है और कोतवाली की हवालात में ले जाकर बैठा देती है।
*सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी फायरिंग की वीडियो*
पूरे प्रकरण की सोशल मीडिया पर भी फायरिंग करने की एक वीडियो वायरल हुई थी। 1 मिनट 7 सेकंड की वायरल वीडियो में आरोपी प्रशांत फायरिंग करते हुए नजर आ रहा था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है।
प्रशांत त्यागी



