यूपीराजनीति

कल मिरगपुर में पीडीए पंचायत के जरिए सपा दिखाएगी सियासी ताकत* 

बुधवार को पूर्व विधायक मनोज चौधरी के नेतृत्व में होगा कार्यक्रम आयोजित 

*कल मिरगपुर में पीडीए पंचायत के जरिए सपा दिखाएगी सियासी ताकत*

 

बुधवार को पूर्व विधायक मनोज चौधरी के नेतृत्व में होगा कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक दर्जन से भी अधिक गांव में मनोज चौधरी ने किया जनसंपर्क

 

 

प्रशांत त्यागी, देवबंद।

 

मिशन 2027 की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी ने ज़मीनी स्तर पर विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को देवबंद विधानसभा के गांव मिरगपुर में पूर्व विधायक मनोज चौधरी के नेतृत्व में सपा पीडीए पंचायत आयोजित करने जा रही है। कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, सांसद इकरा हसन, संगठन और जनप्रतिनिधि समेत कई बड़े दिग्गज नेता शामिल होने जा रहे हैं। मंगलवार को पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने देवबंद विधानसभा के एक दर्जन से भी अधिक गांव में जनसंपर्क करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने कहा सपा की पीडीए पंचायत का उद्देश्य सर्व समाज के लोगों को जोड़कर एक मंच पर लाने की है। उन्होंने कहा देवबंद की जनता अब परिवर्तन का मन बना चुकी है। परिवर्तन से विकास की और देवबंद की जनता चल पड़ी है। उन्होंने कहा बुधवार को होने वाले कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल होंगे, जो पीडीए यह झंडे नीचे विकास और आपसी भाईचारे का शंखनाद करेंगे। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश का नौजवान, किसान, गरीब मजदूर और महिला शक्ति सपा प्रमुख अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के रूप में बनता देखना चाहती है। उन्होंने मंगलवार को देवबंद के एक दर्जन से भी अधिक सर्व समाज के गांव में भ्रमण करते हुए कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया। इस दौरान पूर्व विधायक मनोज चौधरी का ग्रामीण क्षेत्रों में जोरदार स्वागत भी किया गया। गौर तलब हो कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा पीडीए पंचायत के माध्यम से लोगों के बीच पार्टी की नीति और रिति को पहुंचने का काम कर रही है।

 

*हर बूथ तक पीडीए पंचायत के जरिए मतदाताओं तक पहुंचेगी सपा*

 

पश्चिम उत्तर प्रदेश में सपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार भाटी इस कार्यक्रम की कमान संभाले हुए हैं। देखना है कि बुधवार को सपा के कार्यक्रम में कितनी भीड़ पहुंचती है यह आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन जिस प्रकार से समाजवादी पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों के बीच विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पहुंच रही है उससे भाजपा के सामने इस बार बड़ी चुनौती आती नजर आ रही है।

 

प्रशांत त्यागी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!