
*देवबंद में युवाओं के दो गुटों में मारपीट एक युवक घायल* 
*निष्पक्ष खबर, देवबंद।*
हाथ में लिए डंडे और सड़क पर बहता खून जी हां यह घटना देवबंद की क्षेत्र की है जहां एक दर्जन से भी अधिक युवाओं के टोली ने घर लौट रहे युवक पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। पूरा मामला छात्रों के बीच आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। पूरे घटनाक्रम की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है वायरल वीडियो में एक दर्जन से अधिक युवा हाथ में डंडे लेकर सड़क पर गाली गलौज करते हुए देखे जा सकते हैं। युवाओं में मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर डालने का क्रेज ऐसा चल रहा है कि वह दिशाहीन हो चले हैं और छोटे-छोटे मामले को बड़ी रंजिश में तब्दील करते नजर आ रहे हैं। दोनों निकट के गांव हैं किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जो अब सड़कों पर आ गया है। घायल युवक को परिजनों ने देवबंद की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
देवबंद क्षेत्र के गांव बनहेडा निवासी मूसा पुत्र खलील व गांव मंझोल निवासी चिराग पुत्र चरण सिंह के बीच कॉलेज के समय से किसी बात को लेकर रंजिश चली आ रही है।
बताया जाता है कि दोनों पक्षों में इस रंजिश के चलते आज जमकर मारपीट हुई जिसमें चिराग व मूसा घायल हो गए। दोनों पक्षों ने कोतवाली में पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी जबकि पुलिस का कहना है कि बन्हेड़ा के युवकों ने मंझौल जाकर मारपीट की फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस का कहना है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्षों ने कोतवाली में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देते हुए मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं मामला छात्रों के दो बीच गुटों का है, लेकिन दोनों पक्षों के छात्रों के पिता या परिजन कहा जाए तो पुत्र मोह में सही को सही गलत को गलत कहने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। देवबंद कोतवाली निरीक्षक नरेंद्र शर्मा का कहना है तैयारी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है वायरल वीडियो में सड़कों पर जिस प्रकार से लाठी डंडे लेकर युवा घूम रहे हैं उनकी भी पहचान की जा रही है। कानून जो भी पक्ष हाथ में लगा कार्रवाई उसके खिलाफ सख्त रूप से होगी। किसी भी व्यक्ति को कानून के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अक्सरकर देवबंद की सड़कों पर देखा है कि यहां छात्रों और युवाओं के गैंग के बीच मारपीट फायरिंग जैसी घटनाएं होती रहती हैं।
प्रशांत त्यागी



