क्राइम

देवबंद में नायब तहसीलदार के रवैया से आहत किसान ने दी आत्मदाह की धमकी* 

शोषण का आरोप लगाया, सीएम योगी आदित्यनाथ से मांगा इंसाफ 

*देवबंद में नायब तहसीलदार के रवैया से आहत किसान ने दी आत्मदाह की धमकी*

 

शोषण का आरोप लगाया, सीएम योगी आदित्यनाथ से मांगा इंसाफ

 

खेत से जबरन नाला निकलवाने का आरोप

 

प्रशांत त्यागी, देवबंद।

 

सुनवाई न होने से आहत किसान ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। किसान के मुताबिक 24 घंटे के अंतर्गत अगर उसे न्याय नहीं मिलता तो वह एसडीएम कार्यालय पर आत्मदाह करेगा‌। पीड़ित किसान का आरोप है कि वह पिछले साढे तीन वर्ष से इंसाफ के लिए अधिकारियों के दरवाजे खटखटा रहा है लेकिन उसकी कोई सुनने वाला नहीं है।

 

थाना नागल क्षेत्र के गांव नगली मेहनाज निवासी किसान कुशल पाल पुत्र तेलूराम मंगलवार को ग्रामीणों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचता है। कुशल पाल का आरोप है कि पिछले 3 वर्ष से गांव का प्रधान राजनीति के चलते उसका शोषण कर रहा है और उसके खेत से जबरन नाले का निर्माण कराना चाहता है, और पूरे गांव का पानी निकट के खटोली गांव के तालाब में डालना चाहता है। इसका विरोध खटोली गांव के ग्रामीण भी कर रहे हैं। पीड़ित ग्रामीण के मुताबिक उसके खेत से जबरन नाला निकाला जाता है तो उसकी सारी फसल बर्बाद हो जाएगी। किसान कुशलपाल ने आरोप लगाया कि देवबंद तहसील की नायब तहसीलदार गांव का माहौल खराब कर रही है। वह जबरन उसके खेत से नाला निकलना चाहती है, और उसे आश्वासन दिया जाता है कि नाला बनाने से पहले 6 से 7 फुट का गड्ढा खोदा जाएगा जहां पर पानी को एकत्रित किया जाएगा लेकिन, इसके बावजूद भी उसकी सारी फसल खराब होने की स्थिति पर है। इसके चलते गड्ढा खोदने से कोई लाभ नहीं होगा। पीड़ित का आरोप है कि हाई कोर्ट के आदेश की भी प्रशासन के अधिकारी अवहेलना कर रहे हैं और जबरन उसकी मानसिक शोषण कर रहे हैं। अगर उसकी सुनवाई नहीं होती है तो वह अब आत्मदाह करने को मजबूर होगा। पीड़ित किसान कुशल पाल ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर अगर उसकी सुनवाई नहीं की जाती तो वह एसडीएम देवबंद के कार्यालय पर आत्मदाह करेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। क्योंकि जिस प्रकार से पिछले 3 वर्ष से उसकी फसल बर्बाद हो रही है अब उसके पास ऐसे में कोई चारा नहीं बचता है।

 

*3 वर्ष से काट रहा हूं अधिकारियों के चक्कर नहीं है कोई सुनने वाला…..*

 

नगली मेहनाज निवासी किसान कुशल पाल का कहना है कि वह पिछले 3 वर्ष से इंसाफ के लिए अधिकारियों के दरवाजे खटखटा रहा है। हाई कोर्ट सेवा आदेश भी लेकर आया था लेकिन आज तक भी कोई सुनवाई नहीं हुई। 65 वर्ष की आयु होने के चलते वह बीमार रहता है शरीर भी अब साथ छोड़ रहा है लेकिन अधिकारियों की रवैया से वह बहुत दुखी हैं। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ही इंसाफ की आस बची है।

 

वर्जन…..

 

पूरे प्रकरण में गंभीरता के साथ मामले की जांच की जा रही है। किसान के प्रार्थना पत्र के आधार पर रिपोर्ट तलब की जाएगी।

 

*युवराज सिंह, एसडीएम देवबंद।*

 

 

 

 

*प्रशांत त्यागी*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!