धर्म

असत्य पर हुई सत्य की जीत, युद्ध के बाद हुआ रावण का दहन

सुंदर झांकियो के साथ नगर मे निकली शोभायात्रा

असत्य पर हुई सत्य की जीत, युद्ध के बाद हुआ रावण का दहन

-सुंदर झांकियो के साथ नगर मे निकली शोभायात्रा

 

निष्पक्ष खबर ब्यूरो, देवबंद।

सत्य की जीत का पर्व विजयदशमी नगर क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। बैंडबाजों और मनमोहक झांकियों के साथ भव्य शोभायात्राएं निकाली गई। देर शाम राम और रावण युद्ध की लीला के बाद बुराई के प्रतीक रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन हुआ।

श्री विष्णु कला मंडल रामलीला ट्रस्ट के तत्वावधान में शोभायात्रा का उद्घाटन राघव दास ने किया। इसके बाद शोभायात्रा रामलीला भवन से आरंभ होकर अनाज मंडी, मेन बाजार, एमबीडी चौक, मोहल्ला नेचलगढ़, शास्त्री चौक, सुभाष चौक, मजनूवाला रोड समेत अन्य पारंपरिक मार्गों से होते हुए देवीकुंड स्थित मेला ग्राउंड में पहुंची। देवीकुंड मैदान में राम और रावण युद्ध की लीला के बाद रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। इसके बाद शोभायात्रा पुन: उन्हीं मार्गो से वापस होते हुए देर रात रामलीला मैदान पर पहुंचकर संपन्न हुई।

इस दौरान नितिन गुप्ता गगन मित्तल निखिल अग्रवाल सचिन शर्मा अमन मित्तल अरुण गोयल तुषार मित्तल निकुंज स्वामी शिवम पायल शिवम गुप्ता अशोक शर्मा आदि मौजूद रहे


प्रशांत त्यागी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!