Homeरोहाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ चोरो के हौसले बुंलन्द, एक माह के भीतर कई चोरी घटनाओं को दिया अंजाम*

*ब्रेकिंग न्यूज़ रोहाना/मुज़फ्फरनगर*

*रोहाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ चोरो के हौसले बुंलन्द, एक माह के भीतर कई चोरी घटनाओं को दिया अंजाम*

*किसानों की आधा दर्जन से ज्यादा ट्यूबेलो से लाखो का सामना चोरी*

क्षेत्र के गांव मालीरा के किसानों की आधा दर्जन ट्यूबेलो पर अज्ञात चोरों ने देर रात को धावा बोलकर लाखो का सामान चोरी कर ले गये। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घटना की जानकारी कर अज्ञात चोरो की तलाश में जुट गई।

आपको बता दे की बीते एक सप्ताह पहले अज्ञात चोरो ने रोहाना कला गांव के नजदीक रखे ट्रांसफार्मर का सामान चोरी कर ले गये थे।

तो वही 15 दिन पूर्व रोहाना-छपार मार्ग पर रोहाना खुर्द के किसानों की कई ट्यूबेलो से लाखों का सामना चोरी कर ले उड़े थे अज्ञात चोर।

*जोनी त्यागी रोहाना*

Back to top button
error: Content is protected !!